चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों व कोच को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। महानगर जालंधर में हुई सीकेसी पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 में सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, मोती बाग, लद्देवाली के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्था का नाम चमकाया। स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 40 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था जिसमें यूकेजी कक्षा के रितिश वासन ने रजत पदक, दूसरी कक्षा की गुरसांझ कौर, पांचवीं कक्षा के आरुष और छठी कक्षा के संचित ने कांस्य पदक जीतकर अपना परचम लहराया। अब, इन छात्रों को 22वीं मिलो ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए चुना गया है जो मलेशिया में आयोजित होने जा रही है। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों व कोच जतिंदर कुमार की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं और उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।