प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बीए (आनर्स) पोलिटिकल साइंस सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। तरुणिका रामपाल ने 100 में से 74 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, रोहिणी व मनमीत कौर ने 69 अंकों से आठवां स्थान, जसराज व मानवी शर्मा ने 68 अंकों से नौवां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा अल्का शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. जीवन देवी भी उपस्थित थी।