वालंटियर्स ने गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब गाखल के आसपास किया पौधारोपण
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में सात दिवसीय एनएसएस विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और कैम्प के छठे दिन की शुरुआत परम्परा अनुसार डीएवी गान और एनएसएस गीत के साथ हुई। यह दिन पूरी तरह से पर्यावरण और उसके संरक्षण के लिए समर्पित था। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने पूरे एनएसएस यूनिट को संबोधित किया व एनएसएस वालंटियर्स को एनएसएस कैम्प के महत्व और किसी के जीवन में समग्र विकास के लिए इसकी भूमिका के बारे में जागरूक किया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने अपने संबोधन में वालंटियर्स से कहा कि हमें दूसरों के कल्याण के लिए सोचना चाहिए और हमेशा अपने समाज की सेवा के लिए एक कदम आगे रहना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने एनएसएस के वालंटियर्स को कैम्प के छठे दिन की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। यह दिन गांव गाखल को समर्पित किया गया जहां एनएसएस के स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस नाटक के माध्यम से एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान के बारेमें अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही वालंटियर्स ने गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब गाखल के आसपास पौधारोपण कर गांव के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वापस लौटने के बाद एनएसएस के स्वयं सेवकों ने अपने कॉलेज के इको पार्क की देखरेख शुरू की। दिन के अंत में, एनएसएस कैम्प के वालंटियर्स और यूनिट सदस्यों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया और दिन के अपने अनुभव को एक दूसरे के साथ सांझा किया। इस अवसर पर हरमनु पॉल, भावना, डॉ. मीनू तलवाड़ व परमिंदर सिंह भी एनएसएस वालंटियर्स को उनके सामाजिक कार्यों में सहायता करने के लिए उपस्थित थे।