चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने एलपीयू में सभी को दिया इस प्रसिद्धि का श्रेय
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग फॉर इनोवेशन-2023 ने हाल ही में अपनी वैश्विक रैंकिंग सूची में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) को दुनिया के शीर्ष हार्वर्ड व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों से आगे रैंक किया है। चौथी औद्योगिक क्रांति श्रेणी के लिए एलपीयू को 12वीं रैंक, आइवी लीग विश्वविद्यालय हार्वर्ड को 23वीं वां व ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड को 37वें स्थान पर आंका है। एलपीयू को नैतिक मूल्य, संकट प्रबंधन व चौथी औद्योगिक क्रांति आधारित तीन श्रेणियों में भारत में दोनों सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के बीच प्रथम स्थान मिला है। एलपीयू इन्हीं 3 श्रेणियों के तहत विश्व स्तर पर शीर्ष 50 सूचियों में क्रमशः 48वें, 46वें व 12 वें स्थान पर भी है। यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि इस प्रतिष्ठित वैश्विक नाम और प्रसिद्धि का श्रेय एलपीयू में सभी को जाता है। यह सभी के अथक प्रयासों से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग ने हमें बहुत रोमांचित किया है।