चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने श्री राम जी की हो रही प्राण प्रतिष्ठा की सभी को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल शाखा के प्रांगण में श्री राम जी के अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर को मनाने के लिए एक नाटय कार्यक्रम राम आगमन का आयोजन किया गया, जो स्कूल के प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर के नेतृत्व में हुआ ,जिसमें स्कूल के छात्रों ने श्री राम जी की सम्पूर्ण जीवन काल को लघु नाट्य द्वारा दिखाया और इसके साथ साथ छात्रों ने श्री राम जी के इतिहास को बताते हुए उनके ऊंचे चरित्र, उनके जीवन से जुड़े हुए किस्से, जैसे उनका अपने पिता का कहना मान बनवास को जाना, लक्ष्मण जैसे भाई का साथ और प्यार, माता सीता जैसी पत्नी का विश्वास, श्री हनुमान जैसा भक्त, शबरी जी के झूठे बेरों को खाने की मिसाल कायम करके जो हर धर्म जाति, भेद-भाव को ख़त्म करता है।
विभिन्न कक्षा के छात्रों ने विभिन्न किरदार निभाए। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मूल कारण श्री राम जी के इतिहास और उनके उच्च चरित्र को छात्रों से अवगत करवाना। इसी मौके ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस कार्यक्रम पर श्री राम जी की हो रही प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम सब को श्री राम जी के इतिहास से प्रेरणा लेकर मिलझुल कर बिना भेदभाव के एक साथ रहना चाहिए, और उनके बताये हुए कदमों पर चलना चाहिए।