सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना..एडीसीपी बलविंदर सिंह बोले, सीसीटीवी की कराई जाएगी जांच
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार गैंगस्टरों की हो रही वारदातों के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। सिद्धू मूसेवाला का मर्डर व उसके बाद मन्नू व रूपा गैंगस्टर्स का एनकाउंटर जैसी घटनाओं से लोग उबर नहीं पाए थे कि दकोहा में कुछ नौजवानों का एक दूसरे को हथियार देने का मामला सामने आ गया है। दकोहा में नौजवानों का हथियार सप्लाई करने की वीडियो वायरल हुआ है व इस वीडियो में तीन युवक एक दूसरे को पिस्टल पकड़ा रहे हैं। यह घटना वहां पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियों के वायरल होने के बाद जालंधर में फिर दहशत का माहौल बन गया है। जालंधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वीडियो कहां की है। साथ ही इन लड़कों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इस मामले में एडीसीपी बलविंदर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी की जांच कराई जाएगी। इन लड़कों को जल्द ढूंढा जाएगा व पता लगाया जाएगा यह कौन है। यह भी सामने आया है कि यह तीनों लड़के पिछले कुछ दिनों से यहां पास में ही किराए पर रहने आए थे।