मानसा। ‘अगला नंबर बापू का ‘…इन 4 शब्दों के जरिए गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को अब मारने की धमकी मिली है। यह धमकी इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से की गई एक पोस्ट के जरिए दी गई है। सिद्धू मूसेवाला के पिता को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए धमकी देते हुए लिखा गया है ‘अगला नंबर बापू का ‘। सिद्धू मूसेवाला के पिता के अनुसार इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसके बेटे के कुछ दोस्तों ने बलकौर सिंह को बताया कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है। उस पोस्ट में यह धमकी दी गई है। सूत्रों की माने तो धमकी के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता ने गांव छोड़ दिया है।
दूसरी तरफ देखा जाए तो गायक मूसेवाल के पिता को किसने धमकी दी है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। हालांकि मूसेवाला के दोस्त जरूर यह मान रहे हैं कि इस धमकी का पाकिस्तान कनेक्शन जरूर हैं, लेकिन पुलिस ने इस बारे में ज्यादा खुलकर नहीं बोल रही है। पुलिस अभी जांच में जुटी है व जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
अगला नंबर बापू का …इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मूसेवाला के पिता को मिली मारने की धमकी
सूत्रों के अनुसार, धमकी के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता ने छोड़ा गांव, जांच में जुटी पुलिस
टाकिंग पंजाब