इस शिविर में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है- चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब क मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन पर पंजाब भर में लगाए जा रहे रक्तदान कैंप के चलते इनोसेंट हार्टस ग्रुप के सदस्यों व विद्यार्थियों ने भी रक्तदान करके अपना फर्ज पूरा किया। यह कैंप दोआबा अस्पताल खूनदान केंद्र के विशेष सहयोग से लगाया गया। इस अवसर पर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार पब्लिक रिलेशन रजनीश शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान इनोसेंट हार्टस के 25 अध्यापकों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इनोसेंट हार्टस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह समाज-सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस शिविर में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। सभी को समयानुसार अवश्य ही रक्तदान करते रहना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के द्वारा प्रबंधित इनोसेंट हार्टस ग्रुप सदैव ही समाज सेवा के लिए प्रयासरत रहा है।