बोले, कांग्रेस को 60 साल दिए, हम पर 11 महीने विश्वास करके देखो.. निकम्मे निकले तो अगले लोकसभा चुनावों में हमें बेशक वोट मत डालना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के जिले जालंधर में होने जा रहे लोकसभा के उप चुनाव में आज आप उम्मीदवार के हक में प्रचार करने के लिए आप सुप्रीमों केजरीवाल व सीएम भगवंत मान जालंधर पहुंचे। जालंधर में अपने रोड़ शो के दौरान केजरीवाल ने जालंधर के जनती से आप उम्मीदवार सुशील रिंकू के लिए 11 महीने मांगे। केजरीवाल ने कहा कि इन 11 महीनों के लिए आप पर विश्वास करके देखो। आपने 60 साल कांग्रेस को दिए हमें सिर्फ 11 महीने दो। यदि काम पसंद नहीं आया, हम निकम्मे निकले तो अगले साल लोकसभा के चुनावों में आप हमें बेशक वोट मत डालना। शहर के सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौक से शुरू हुए रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को वोट की जरूरत नहीं है। भाजपा की मोदी सरकार को एक सीट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन हमारे लिए यह सीट बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस का दिल्ली से कोई नेता चुनाव में आया ?। क्या राहुल गांधी जालंधर में वोट मांगने आए ?। लोगों के ना कहने पर केजरीवाल ने कहा कि वह इसलिए नहीं आए क्योंकि आपके कीमती वोट की उन्हें जरूरत नहीं है। आप सुप्रीमों केजरीवाल इस बार जालंधर की सीट 11 महीने के लिए देकर देखो अगली बार पंजाब की 13 सीटें आप हमारी झोली में डाल दोगे। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से ही अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। जब लोकसभा के अंदर इतिहास में दर्ज होगा तो भगवंत मान के बाद जालंधर के सांसद का नाम आएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर तंज कसा कि विरोधी रैली करने के लिए पैसे देकर भीड़ जुटाते हैं। सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह रोड शो खत्म होने के बाद लोगों से बात जरूर करें कि उन्हें कोई लालच देकर या फिर पैसे देकर तो नहीं लाया है। यहां पर जो भी लोग आए हैं वह अपनी इच्छा से समर्थन देने आए हैं। सीएम ने कहा जालंधर में स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईंस को पंजाब सरकार अब खुद चलाएगी। इस संबंधी पिम्स के प्रबंधकों को सरकार ने नोटिस दे दिया है। उन्होंने कहा कि इसे पीजीआई जैसा बनाया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि जिस स्थान से आज हम रोड शो निकाल रहे हैं इसी स्थान से हमने जालंधर में खेल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी। आज वह मुंबई के लिए एक ट्रक को हरी झंडी देकर रवाना करके आए हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस में रग्बी वर्ल्ड कप हो रहा है। उसके लिए 2 लाख बाल का ऑर्डर मिला है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं व जनता से अपील है कि वह भी हमारा साथ दे। इस बार आप उम्मीदवार को संसद में पहुंचा कर जनता हमारा हौंसला बढ़ाए।