प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने वातावरण को साफ़ रखने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के कुशल नेतृत्त्व में जागृति सदन की इंचार्ज कमलजीत की देखरेख में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत प्रातःकालीन प्रार्थना-सभा में पाँचवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को नगर निगम जालंधर की टीम के सदस्यों- सुमन जुग्गल, कुलदीप कौर, मीनू, वन्दना, मोहित व काजल ने वातावरण की स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक, गीले एवं सूखे कूड़े की संकल्पना व स्वच्छता अभियान के मुख्य उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया गया जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने मिलकर स्वच्छता को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नौवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘मेरा शहर मेरा मान’ के बैनर तले एक रैली में भाग लेकर शहरवासियों को वातावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने अपने आसपास के वातावरण को साफ़ रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वच्छता के लिए जागरूक करने पहुँची नगर निगम जालंधर की टीम के सदस्यों का आभार प्रकट किया।