एनआईटी जालंधर, डीएवी युनिवर्सिटी व पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के माहिरों ने भी की प्रॉजेक्ट की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह के मार्गदर्शन में विभाग प्रमुख ऋचा अरोड़ा के नेतृत्व में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों ने अपने प्रॉजेक्ट ‘बूम स्प्रेयर’ के माध्यम से कृषि क्षेत्र में तकनीकी इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने का नवीन प्रयास किया। यह उपकरण विशेष रूप से अधिक ऊँचाई वाले पौधों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। लेक्चरर अमित शर्मा और सुशान्त शर्मा के सुयोग्य निर्देशों के अंतर्गत मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों बलकार सिंह, नवलप्रीत सिंह, अनन्त, असीम, प्रथम, मनजोत सिंह और सतवीर सिंह ने इस प्रॉजेक्ट को तैयार किया। यह प्रॉजेक्ट पीटीआईएस द्वारा पटियाला में करवाए गए राज्य स्तरीय टेक फेस्ट मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहा जिस में कांस्य पदक और 2000 /- रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। एनआईटी जालंधर, डीएवी युनिवर्सिटी और पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के माहिरों ने भी इस प्रॉजेक्ट की प्रशंसा की।