सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया दोषी करार.. कांग्रेस ने कहा, इस फैंसले खिलाफ करेंगे विरोध प्रर्दशन
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली दौरान राहुल गांधी को अपने भाषण में सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है … कहना भारी पड़ने वाला है। राहुल गांधी के इस ब्यान के बाद उन पर मानहानि केस किया गया था, जो पिछले 4 साल से चल रहा था। यह केस सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने दर्ज करवाया था। पूर्णेश का कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे समाज को चोर कहा व चुनावी सभा में हमारे खिलाफ आरोप लगाए। इससे हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। इस मामले में फैंसला सुनाते हुए सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दे दिया है। अक्टूबर 2021 को जब राहुल गांधी कोर्ट मेें पेश हुए थे तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था। इससे पहले कोर्ट ने 17 मार्च को इस मामले में सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। राहुल गांधी के वकील ने भी दलील दी थी कि पूर्णेश मोदी को इस मामले में पीड़ित पक्ष के रूप में शिकायतकर्ता नहीं होना चाहिए था, क्योंकि राहुल गांधी के अधिकांश भाषणों में प्रधान मंत्री को निशाना बनाया गया था, न कि पूर्णेश मोदी को, लेकिन कोर्ट ने इस दलील को नहीं माना है। राहुल गांधी के खिलाफ फैंसला आने पर कांग्रेसी काफी नाराज दिख रहे हैं। इन कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं वह सब झूठे हैं। हम सब उनके साथ हैं व इस फैंसले के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेंगे। इस मामले में भी घिर चुके हैं राहुल गांधी
इसके बाद राहुल गांधी ने लंदन में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘आवाज के बिना आत्मा का कोई मतलब नहीं है, भारत की आवाज दबा दी गई है। कांग्रेस अब भारत के लिए लड़ रही है व यह एक वैचारिक लड़ाई है। पाकिस्तान की तरह ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राज्यों और संस्थानों को खोखला किया जा रहा है। राहुल ने आगे कहा था कि भारत की स्थिति इस वक्त ठीक नहीं है। बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है। एक चिंगारी और हम सब एक बड़े संकट में पहुंच जाएंगे। यह जिम्मेदारी भी कांग्रेस की है वो लोगों को एक साथ लेकर आए और लोगों का गुस्सा और जो आग लोगों के बीच है उसे शांत किया जाए। राहुल ने इस दौरान भारत की तुलना पाकिस्तान से की थी। उन्होंने कहा कि जो रूस यूक्रेन में कर रहा है ठीक वही पैटर्न चीन भारत में डोकलाम और लद्दाख में दिखा रहा है। चीन ने भारत में डोकलाम और लद्दाख में अपनी सेना तैनात कर रखी है और अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख को भारत का हिस्सा मानने से इंकार करता है। राहुल गांधी के इस ब्यान के बाद उन पर देश की बातें विदेश में जाकर करने व भारत को बदनाम करने के आरोप लगे थे। इस मामले में भी भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा था व भारत का अपमान करने के चलते माफी मांगने की मांग की थी।