छात्रों ने मार्च निकाल पानी के महत्व के बारे में किया जागरूक
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पानी की बचत ना की तो भविष्य पानी के बिना कैसा होगा ? इस सवाल के साथ सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल के नन्हे छात्रों ने पानी की बूंदों का रूप धारण कर विशव जल दिवस मनाया गया। नन्हे छात्रों ने पानी की बूंदों का रूप पानी की बचत करने, जरूरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल करने, नल खुले ना छोड़ने आदि का संदेश देते हुए कैंपस में एक जागरूकता मार्च भी निकाला। छात्रों का मंतव को सब का ध्यान इस बात की पर लेकर जाना था कि अगर हमने समय रहते पानी की बचत ना की तो इन नन्हे छात्रों का भविष्य पानी के बिना कैसा होगा। प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने कैंपस में पढ़ रहे सभी कॉलेज/स्कूल के युवाओं, स्टाफ सदस्यों को संस्था में नल खुले ना छोड़ने, पानी की बचत के लिए आगे आने, मानवीय और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए इनके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा। अंत में सभी छात्रों पानी को बचने की शपथ भी ली।