छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व व गुणों को दर्शाती हुई स्किट की गई पेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर की एनएसएस इकाई ने शहीदी दिवस मनाया। इस दौरान इन शहीदों के नैतिक मूल्यों को याद करने और उनके प्रेरणादायक उद्धरणों जैसे ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ अर्थात ‘क्रांति ज़िंदाबाद’ तथा ‘स्वतंत्रता सबका अविनाशी जन्मसिद्ध अधिकार है’ को आत्मसात करने के लिए पोस्टर-मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित विभिन्न वीरतापूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के व्यक्तित्व व उनके गुणों को दर्शाती एक स्किट तैयार की गई। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के युवाओं को देश की आज़ादी हेतु लड़ने के लिए प्रेरित किया। हमें उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए।