बेटे को इंसाफ न मिलने से गुस्साए माता पिता ने दी थी देश छोड़ने की चेतावनी.. यूके जाने की वजह भी आई सामने
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर बीते लंबे समय से बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। सिद्दू के पिता बलकौर सिंह ने तो घोषणा भी कर दी थी कि अगर सरकार ने एक महीने में उनके बेटे को इंसाफ दिला दिया तो ठीक, नहीं तो वह अपने बेटे की शिकायत वापस लेकर विदेश चले जाएंगे। शुक्रवार को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंचे।सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में वह एयरपोर्ट के अंदर जाते व इमिग्रेशन चेक इन करते हुए साफ दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वह एक तस्वीर में फ्लाइट के अंदर बैठे भी दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो वह आज मोहाली एयरपोर्ट से यूके के लिए रवाना हो गए हैं। बीते माह ही उन्होंने पंजाब सरकार को एक माह का अल्टीमेटम देकर विदेश बस जाने की बात कही थी, लेकिन सूत्रों की माने तो वह जल्द ही वापस भारत लौटें आऐंगे। इस खबर के फैंलते ही सिद्दू मूसेवाला के फैंस में घबराहट फैल गई। सिद्दू मूसेवाला के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल सिद्धू मूसेवाला के इंग्लैंड में रहने वाले फैंस ने सिद्दू के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए एक मुहीम चला रखी है। इसके चलते ही सिद्दू के फैंस ने 24 नवंबर को इंग्लैंड की पार्लियामेंट के बाहर साइकिल रैली का आयोजन रखा है। सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर इस रैली में भाग लेने के लिए ही इंग्लैंड रवाना हुए हैं।