कुछ दिन पहले इसी रास्ते से गुजरी थी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ..जांच में जुटी पुलिस
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। खन्ना का मिल्ट्री मैदान, जिस मैदान में भर्ती के लिए नौजवान पहुंचते है व इसी मैदान पर नौजवानों के शरीरिक टेस्ट आदि भी करवाए जाते हैं। इस मैदान में आज सुबह बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति जो सुबह शौच करने गया तो उसने यहां बम पड़ा देखा, जिसके बाद उसने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर सारे इलाके को सील कर दिया है। बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है व टीम बम की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जहां पर बम मिला है, उस जगह पर लोगों का आना जाना बंद कर दिया है। हालांकि कहा जा रहा है कि किसी कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति ने बम को यहां छोड़ गया होगा, लेकिन पुलिस इस बम की सच्चाई जानने में जुट गई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी इसी रास्ते से गुजरी थी। अब उसी रास्ते पर इस बम का मिलना गहन जांच का विषय बन सकता है। आपको बता दें कि आज से लगभग 16 दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित राजिंदरा पार्क आम के बाग में भी जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया था। जहां बम मिला था, उसके नजदीक में ही पंजाब के सीएम भगवंत मान व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सरकारी आवास था। अब मिल्ट्री मैदान में बम मिलने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।