चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना… एक्सपर्ट्स के अनुसार नया वैरिएंट है ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन
टाकिंग पंजाब
चीन। कोरोना नाम की महामारी ने एक बार फिर से दुनिया में दस्तक दे दी है। लोगों के मन में फिर से कोरोना का खौफ जाग रहा है। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होते ही 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं व वहीं, चीन में 21 लाख से ज्यादा मौतें भी हो सकती हैं।
आपको बता दे कि चीन में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वहां पर हालात ऐसे हो गए हैं कि मेडिकल स्टोर्स में दवाएं खत्म हो रही हैं व बच्चों का बुखार तेजी से बढ़ रहा है। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में सामूहिक अंतिम संस्कार शुरू हो गए हैं।
हालांकि, सरकार कोरोना से मौतें के आंकड़े रोजाना 5-10 ही बताए जा रहे हैं परंतु एक्सपर्टस का कहना है कि असल में कोरोना से मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार नया वैरिएंट भी पाया गया है जो ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है और एक मरीज से 18 लोगों को संक्रमित कर रहा है।