प्रो-चांसलर रश्मी मित्तल ने विजेताओं को बधाई देते हुए देश को गौरव दिलाने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने एक बार फिर महिला वर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली है। इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप एलपीयू के इंडोर स्टेडियम में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इसके लिए देश भर के 144 विश्वविद्यालयों के 691 जूडो स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एलपीयू ने जहां चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की वहीं, जीएनडीयू अमृतसर को दूसरा स्थान व रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल को तीसरा स्थान मिला। एलपीयू के खिलाड़ियों ने अलग-अलग पांच श्रेणियों में 2 स्वर्ण, 2 रजत व एक 7वें स्थान सहित चार पदक जीते। इसमें एलपीयू की प्रियंका व अमीषा ने 52 किग्रा से कम व 78 किग्रा से कम वर्ग में गोल्ड जीता। अंतिम यादव व स्नेहा चौहान ने 48 किग्रा से कम व 57 किग्रा से कम में ‘रजत’ पदक जीता। इसके साथ ही तल्हा ने 63 किग्रा से कम में क्रमश: 7वां स्थान हासिल किया। एलपीयू की प्रो-चांसलर रश्मी मित्तल ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को स्वयं, विश्वविद्यालय व देश को गौरव दिलाने के लिए और अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जीत के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।