प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने संविधान दिवस की सभी को दी शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में को ‘कीर्तिसदन’ की इंचार्ज रूमानी शर्मा तथा सामाजिक शिक्षा विभाग की नेहा भाटिया, आरती टण्डन और सोनिया शर्मा की देखरेख में ‘संविधानदिवसमूल्यों के अवसर पर ‘संविधान की प्रस्तावना के पठन’ की गतिविधि का आयोजन किया गया। छठी से दसवीं कक्षा विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया तथा संवैधानिक मूल्यों तथा मौलिक सिद्धांतों के बारे में परिचर्चा की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के महत्त्व, हमारे मौलिक अधिकारों और कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक रहने की अपील की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) संविधान दिवस की सभी को शुभकामनाएँ दीं।