शिक्षा, खेल व सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी पब्लिक स्कूल का एनुअल फंक्शन विचारोत्तेजक थीम “दर्पण: परिवर्तन का प्रतिबिंब” के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस थीम में परिवर्तन, अनुकूलनशीलता और विकास का जश्न मनाया गया, तथा गतिशील दुनिया में परिवर्तन को अपनाने की शक्ति को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरजोत कौर नारी निकेतन की महासचिव और ट्रस्टी तथा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में नियंत्रण बोर्ड की विशिष्ट सदस्य उपस्थित थीं।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में छात्र कल्याण के डीन प्रोफेसर अनीश कुमार सचदेवा और डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर के रजिस्ट्रार प्रोफेसर अजय बंसल शामिल थे। रोटरी इंटरनेशनल के अमृतपाल सिंह लूथरा और सेना की गौरवशाली अधिकारी कैप्टन ज्योति नैनवाल जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी इस अवसर को और भी खास बना दिया। समारोह में सीटी प्रबंधन के सदस्यों की उपस्थिति से गरिमा बढ़ गई, जिनमें सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक तनिका चन्नी और कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन टंडन के अलावा सीटी ग्रुप के अन्य नेता और प्रमुख लोग शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने थीम को जीवंत कर दिया, जिसमें ऐतिहासिक प्रगति और सुंदर नृत्यों का मंचन किया गया। गायक मंडली के भावपूर्ण गायन, जिसमें शबद भी शामिल था, ने दर्शकों का मन मोह लिया। पुरस्कार वितरण खंड में शिक्षा, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल नूपुर शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर ने प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।