पंजाब से दो बड़ी खबरें…
2 माह की छुट्टी पर जा सकते हैं पंजाब के डीजीपी वी के भावरा…
पार्क से मिला केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के घर का नक्शा, मोहाली पुलिस को शिकायत
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़ : पंजाब से दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। पहली ख़बर यह हैं कि पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने दो महीने के लिए छुट्टी का आवेदन किया है। सूत्रों की माने तो वीके भावरा के छुट्टी पर जाने के बाद यानि कि उनकी गैर मौजूदगी में पंजाब में एक कार्यवाहक डीजीपी लगाया जा सकता है। अब सूत्रों की माने तो पंजाब के कार्यवाहक डीजीपी के पद के लिए हरप्रीत सिंह सिद्धू, गौरव यादव और शरद सत्य चौहान का नाम सबसे आगे चल रहा है। अब देखना होगा कि पंजाब सरकार इस बारे में क्या फैसला लेती है।
उधर दूसरी खबर यह है कि केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के घर का बनाया हुआ एक नक्शा एक पार्क से मिला है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने मंत्री सोमप्रकाश के मोहाली स्थित आवास पर सुरक्षा गार्ड को यह नक्शा सौंपा है। उक्त युवती का कहना था कि उसे पार्क से यह नक्शा मिला जो उसे मंत्री जी के घर का नक्शा लगा। इसलिए उसने इसलिए नक्शे को मंत्री के सुरक्षा गार्ड को दें दिया। इस नक़्शे से ऐसा लगा रहा है कि कोई मंत्री जी के घर की रेकी कर रहा था। फिलहाल केंद्रीय मंत्री ने सोमप्रकाश ने इस संबंध में डीजीपी से शिकायत की है। डीजीपी ने मोहाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। मोहाली पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गईं है।