एचएमवी की छात्राओं ने किया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैनेवेबल एनर्जी का एजुकेशनल भ्रमण

शिक्षा

अत्यधिक प्रोत्साहनवर्धक व ज्ञानवर्धक रहा सम्पूर्ण भ्रमण

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के फिजिक्स विभाग के चन्द्रयान विपिनेट क्लब की ओर से प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन एक दिवसीय एजुकेशनल भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें 48 छात्राओं की एक टीम ने प्राध्यापकगण सलोनी शर्मा व सुशील कुमार के संरक्षण में सरदार स्वर्ण सिंह नैशनल एसएनआईआरई कपूरथला का भ्रमण किया। अनुसंधान, डिजाइन,परीक्षण, प्रौद्योगिकी को समानान्तरण बढ़ावा देते हुए आरडी व डीके बायो फ्यूल को भी विकास की ओर ले जा रहा है। छात्राओं ने चार सारेन्थसीस पर कार्यगत चार रिसर्च प्रयोगशालाओं, बायोफ्यूल के निरीक्षण एवं साईंथसीस फ्यूल को ठोस में परिवर्तन की क्रिया के प्रयोग,तरल एवं गौसियूस फॉनस फार ट्रांसपोरटेशन एवं इसके साथ ही सोलर ऊर्जा एवं वायु ऊर्जा पर आधारित हाईब्रिड ऊर्जा प्रणाली को देखा व ज्ञान अर्जित किया।

सम्पूर्ण भ्रमण अत्यधिक प्रोत्साहनवर्धक व ज्ञानवर्धक रहा। जिसने छात्राओं को अपने जीवन में रिसर्च को अपनाने व अपने ज्ञान को समाज की भलाई में लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। भ्रमण के बाद छात्राओं ने गुरुद्वारा बाबा बेर साहिब, सुल्तानपुर लोधी के भी दर्शन किए। प्रिंसिपल प्रो. डॉ अजय सरीन ने छात्राओं के इस प्रकार के शिक्षात्मक भ्रमणों हेतु उत्साहित किया जो उनको व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ उनका रिसर्च में भी मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने समस्त फिजिक्स विभाग को इस प्रकार के भ्रमण के आयोजन व सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर भी बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *