‘स्टडी ऑस्ट्रेलिया एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज’ कॉम्पीटीशन में एलपीयू छात्रों ने मारी बाजी 

Uncategorized शिक्षा

एलपीयू के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमन मित्तल ने प्रतियोगिता को जीतने के लिए बधाई दी।

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नई दिल्ली में ‘स्टडी ऑस्ट्रेलिया एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीटेक व बी डिजाइन के 5 विद्यार्थियों ने जीत हासिल की है। इसमें टीम का विषय रचनात्मक उद्योग था। एलपीयू के विद्यार्थियों ने किशोरों, बच्चों व वयस्कों में “गेमिंग एडिक्शन” को एक समस्या के रूप में हल करने पर ध्यान केंद्रित किया। ऑस्ट्रेलियाई व्यापार व निवेश आयोग ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जो कि 2 चरणों में थी।

   भारत भर से 45 से अधिक टीमों इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही थी। एक समाधान के रूप में, उन्होंने एक ऐप तैयार किया जो इस समस्या को हल करता है। एलपीयू के इन विद्यार्थियों के आइडिया ने 500 डॉलर प्रत्येक के अलावा प्रमाण पत्रों के साथ दूसरा उपविजेता पुरस्कार जीता। एमआईटीडब्ल्यूपीयू विश्वविद्यालय, पुणे की लड़कियों की टीम को ओवरआल विजेता घोषित किया गया व प्रथम उपविजेता एनएमआईएमएस, मुंबई टीम घोषित हुई। एलपीयू के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमन मित्तल ने प्रतियोगिता को जीतने के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *