इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फैशन शो का आयोजित

शिक्षा

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों व फैकल्टी सदस्यों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए विंटेज फैशन शो LAVOGA – 2023 का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशन के सभी विभागों के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और रंगीन वेशभूषा और कॉन्फिडेंट वॉल्क के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कॉलेजिस) ने मुख्यातिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। डॉ.पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं।    तरुण पाल सिंह (टेक्निकल सेक्रेटरी, डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया) व राज अरोड़ा (अभिनेता और निर्देशक) इस दिन के गेस्टस ऑफ ऑनर थे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम को तीन राउंड में बाँटा गया : थीम आधारित, टैलेंट हंट व प्रश्नावली। राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करने के लिए नृत्य और गायन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।       “विंटेज वियर” थीम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों की छह अलग-अलग शीर्षकों के साथ सराहना की गई। छात्रा अंकिता मिस आईएचजीआई बनी व गुरसेवक मिस्टर आईएचजीआई बने। मिस्टर हैंडसम आकाश, मिस बेस्ट अटायर मुस्कान व मिस्टर बेस्ट अटायर का खिताब नीरज को मिला। डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों तथा फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें अपने करियर में पेशेवर बढ़त प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *