सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी सभी को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हाल ही में आईकेजी पीटीयू ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें एसएसएमटीआई, जालंधर के विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया है। इस परिणाम पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि बीएमएलएस तीसरे सेमेस्टर में देविका रानी को 10.00 एसजीपीए, आंचल को 9.47 एसजीपीए, जीनत 9.00 एसजीपीए, मनदीप कौर को 9.32 एसजीपीए, दीपिका शर्मा को 8.84 एसजीपीए, कनवीर कौर को 8.53 एसजीपीए, साइमा बशीर को 8.84 एसजीपीए, नवजोत सिंह को 8.42 एसजीपीए, आंचल पांडे को 8.32, फैजान फैयाज गनी 8.16 एसजीपीए, नजला अरशीद को 8.89 एसजीपीए, निघाट शरीफ को 8.47 एसजीपीए, सलमान शरीफ को 8.32 एसजीपीए, सहरीन कोसर को 8.79 एसजीपीए, शाहिना को 8.32 एसजीपीए, श्रीकांत 8.53 एसजीपीए, स्नेहा शर्मा ने 8.05 एसजीपीए, जुबैर अहमद ने 8.63 एसजीपीए प्राप्त किया।           एमएससी एमएमबी प्रथम सेमेस्टर में ममता रानी ने 8.23 एसजीपीए, पूजा ने 8.65 एसजीपीए, शेख ओवैस गुलजार ने 8.46 एसजीपीए, सीता कुमारी ने 8.46 एसजीपीए, तबस्सुम ने 8.23 एसजीपीए, तानिया ने 8.08 एसजीपीए, उर्फाह गुलजार ने 8.23 एसजीपीए प्राप्त किया। बी कॉम तीसरे सेमेस्टर में अंजलि को 8.37 एसजीपीए, बी कॉम पांचवें सेमेस्टर में अनुज कुमार को 8.56 एसजीपीए, हिमानी पुरी को 8.56 एसजीपीए, दीक्षा को 8.32 एसजीपीए मिला। एम.बी.ए प्रथम सेमेस्टर के गुरशरण सिंह को 8.76 एसजीपीए, प्रियंका को 9.29, प्रभजोत कौर को 8.43, स्नेह को 8.29, संजना को 8.14 अंक मिले। एमबीए तृतीय सेमेस्टर में अनुराधा 8.94, हरिवल्लभ 8.69, साक्षी 8.59 एसजीपीए मिले।        एमएससी एमएमबी तीसरे सेमेस्टर में अमन चौधरी को 8.02 एसजीपीए, अंकिता को 8.93 एसजीपीए, अंकिता को 8.24 एसजीपीए, अर्शदीप कौर को 8.92 एसजीपीए, दलजीत कौर को 8.16 एसजीपीए, गीता रानी को 9.04 एसजीपीए, हरप्रीत कौर को 8.32 एसजीपीए, सुनील कुमार को 8.36 एसजीपीए, खुशप्रीत सिंह को 8.53 अंक मिले। बीए जेएमसी सेमेस्टर 1 में रूहानी अरोड़ा ने 8.65 एसजीपीए, पलक ने 8.60 एसजीपीए, छवि अरोड़ा ने 8.30 एसजीपीए, गगनदीप ने 8.40 एसजीपीए, खुशहाल ने 8.10 एसजीपीए, लवली रानी ने 8.25, सरबजीत कौर ने 8.15, वनिका ने 8.35, परमबीर ने 8.05, रोमिल ने 8.00, मुस्कान ने 8.20, पलक ने 8.15 अंक प्राप्त किए।          बी.ए.जे.एम.सी तीसरे सेमेस्टर में अतुल मेहता को 8.48 एसजीपीए, कमल को 8.29, गौरव को 8.10, सुखमन प्रीत कौर को 8.10 एसजीपीए मिले। एमएजेएमसी सेमेस्टर प्रथम में अमन को 8.18 एसजीपीए, बबीता को 8.55 एसजीपीए मिला। बीएससी फैशन डिजाइन तीसरे सेमेस्टर की अमनदीप कौर ने 8.62 एसजीपीए, आंचल ने 9.69 एसजीपीए, गीतांजलि ने 8.77 एसजीपीए, गुरप्रीत ने 8.85 एसजीपीए, हरमनप्रीत ने 8.77 एसजीपीए, ज्योति ने 9.77 एसजीपीए, मनप्रीत ने 8.58 एसजीपीए, मुस्कान ने 8.69 एसजीपीए, नीलिमा ने 9.69 एसजीपीए, निशा ने 9.08 एसजीपीए, पवनदीप ने 8.85 एसजीपीए, प्रांजलि 8.69 एसजीपीए, रजनी बाला ने 9.69 एसजीपीए, राखी 8.69 एसजीपीए, साहिल दीप 8.65 एसजीपीए, शालू 9.31 एसजीपीए, सिमरन 8.00 एसजीपीए, सिमरन ने 8.08 एसजीपीए प्राप्त किए।          वहीं बीसीए तीसरे सेमेस्टर में आकाश को 8.65 एसजीपीए, अमृत सिंह को 8.48, समीक्षा को 9.17, खुशी को 8.35, पुष्पक को 8.70, ईशा को 8.7, मुस्कान को 8.65, प्रिया को 8.13, राजविंदर कौर को 8.26, तन्नु को 9.17, हिमांशु गिल को 8.78 एसजीपीए मिले। बीसीए पांचवें सेमेस्टर में आना को 9.3 एसजीपीए, अनमोल को 8.83 एसजीपीए, अनुज को 8.22 एसजीपीए, बलकार को 8.17 एसजीपीए, भूपिंदर को 8.48 एसजीपीए, जिया को 8.91 एसजीपीए, करमजीत को 9.3 एसजीपीए, मसरूर को 8.0 एसजीपीए, नमन को 8.39 एसजीपीए, शारिक को 8.3 एसजीपीए, सिमरनप्रीत 8.6 एसजीपीए, उषा 8.4 एसजीपीए, यासिर 8.04 एसजीपीए मिले।

       एमसीए तीसरे सेमेस्टर में अंजू को 8.14 एसजीपीए, किरणजोत को 8.43 एसजीपीए, राजपाल को 8.0 एसजीपीए, संजना को 8.71 एसजीपीए, सोनाली को 8.29 एसजीपीए मिला। छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को बधाई दी और ऐसे ही मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *