प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने की आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंजाब भर के 25 से अधिक संस्थानों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। यह आयोजन अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए एक मंच था। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की, जिसका नेतृत्व कार्यक्रम के पैटरन डॉ. सीमा मरवाहा, एडवाइजऱ डॉ. संगीता अरोड़ा, कनवीनर डॉ. हरप्रीत सिंह और को-कनवीनर डॉ. काजल पुरी और डॉ. सलोनी शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मकता एवम् उनमें छिपी प्रतिभा को निखराना है। ऐसे कार्यक्रम बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास का मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में सफल बनने का आह्वान करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने छह प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति, शटर बग, आइडिया पिचिंग, ऑन द स्पॉट राइटिंग और सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट शामिल थे। प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता प्रतिष्ठित जजों के एक पैनल ने की, जिसमें डॉ. नवरूप, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, रितु बजाज, डॉ. संगीता अरोड़ा, बीनू गुप्ता और डॉ. शैलेंद्र कुमार शामिल थे। पीसीएम एसडी कॉलेज जालंधर ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए गए। डॉ. सलोनी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।