एपीजे स्कूल की छात्रा अक्षिता दत्ता ने बढ़ाया स्कूल व परिवार का मान

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

12वी के नतीजों में हासिल किए 94.4 प्रतिशत अंक.. कहा, दादा, नाना, नानी व माता-पिता का मिला भरपूर सहयोग

टाकिंग पं‍जाब

जालंधर। सीबीएससी की तरफ से घोषित किए गए 12वी के नतीजो में लडकियो ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इसी के तहत एपीजे स्कूल की छात्रा अक्षिता दत्ता ने भी बढ़िया अंक हासिल कर स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है। अक्षिता दत्ता ने बाहरवी कक्षा की नॉन मेडिकल स्ट्रीम में 94.4 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। अक्षिता का कहना है कि वह इंजिनियर बनना चाहती है। उसने कहा कि उसकी कामयाबी के पीछे जहाँ टीचर का हाथ है वहीं उसके दादका व नानका परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान है। उसे उसके दादा, माता पिता ने काफ़ी साथ दिया है। उसके नाना नंद लाल वैद व नानी कमला वैद ने भी उसे हर मौके पर प्रोत्साहित किया है। मेरे परिवार के सहयोग से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *