शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ‘पढ़ाई के साथ कमाई’ प्रोजेक्ट से हो रहे लाभान्वित

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की छात्राओं के प्रयासों की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में विद्यालय के कला- विभाग द्वारा मार्च 2024 में ‘पढ़ाई के साथ कमाई’ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों में कौशल क्षमता के विकास तथा आत्मविश्वास का निर्माण करने के लिए पेंटिंग-स्केच के माध्यम से प्राकृतिक दृश्यों को अपनी कल्पनाओं के रंग भरने तथा विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों के निर्माण के लिए उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है।         उन्हें अपशिष्ट पदार्थों को अपनी कलात्मक प्रतिभा के माध्यम से उपयोगी बनाने की कला के विस्तार हेतु भी अवसर प्रदान किए जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप कई विद्यार्थी बड़ी संख्या में अपनी-अपनी रचनात्मक अभिरुचियों को हस्तकला से अभिव्यक्त कर रहे हैं। कला विभाग के शिक्षकों- रजनी मलिक, रंजू शर्मा, भावना सभ्रवाल, सुमन खन्ना और किरण बाला के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन में सातवीं कक्षा की श्रेयसी तथा दसवीं कक्षा की मिष्टी को इस प्रारंभिक प्रयास के माध्यम से अपने-अपने उत्पादों को विक्रय करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।          श्रेयसी और मिष्टी की कलात्मक पेंटिग तथा ब्रेसलेट का हाथों-हाथ विक्रय हुआ। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने इन दोनों छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अन्य विद्यार्थी भी इससे उत्साहित होंगे। उन्होंने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. विदुर ज्योति, चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *