सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में विंटर क्लोसेट का भव्य आयोजन

आज की ताजा खबर
Spread the love

मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने की इस अद्भुत आयोजन की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने नॉर्थ कैंपस, मकसूदां और साउथ कैंपस, शाहपुर में “विंटर क्लोसेट 2025” का सफल आयोजन कर फैशन, आत्मविश्वास और आपसी सहयोग का जीवंत उत्सव मनाया। यह आयोजन सीटी ग्रुप की समग्र विकास, कार्यस्थल में सकारात्मकता और रचनात्मक आत्म-अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ‘कॉर्पोरेट एलिगेंस और विंटर स्टाइलिंग’ थीम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम ने शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों को एक साझे मंच पर एकत्र किया।        नॉर्थ कैंपस में विंटर क्लोसेट को विशेष रूप से शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ के लिए एक आनंददायक और ताजगीभरा आयोजन के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य औपचारिक कार्य भूमिकाओं से परे आपसी जुड़ाव को सुदृढ़ करना था। विभिन्न विभागों के फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रैंप वॉक में भाग लिया और अपने विंटर फैशन को आत्मविश्वास व रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत किया। संगीत, तालियों और उत्साहपूर्ण वातावरण ने पूरे परिसर को एकजुटता, टीम भावना और कार्यस्थल की सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसी क्रम में, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डिवीजन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा साउथ कैंपस, शाहपुर में “विंटर क्लोसेट 2025” को एक प्रतिष्ठित इंटर-इंस्टीट्यूट एवं इंटर-डिवीजन प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। ‘कॉर्पोरेट एलिगेंस और विंटर स्टाइलिंग’ पर केंद्रित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में प्रोफेशनलिज़्म, आत्म-अभिव्यक्ति और मंच आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना था।         विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने सधे हुए अंदाज़, रचनात्मक प्रस्तुति और पेशेवर शैली से निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता के परिणामों में सीटीआईएचएस विभाग को विंटर क्लोसेट चैंपियन (ओवरऑल विजेता) घोषित किया गया। सीटीआईएमटी विभाग प्रथम रनर-अप और सीटी आईईएमटी विभाग द्वितीय रनर-अप रहा। इसके अतिरिक्त, व्यक्तिगत श्रेणियों में विशेष सम्मान भी प्रदान किए गए। ‘शोस्टॉपर ऑफ द ईवनिंग’ का खिताब डॉ. संग्राम सिंह, हेड ऑफ इंस्टिट्यूशन, सीटीआईएमटी को मिला। ‘बोल्ड प्रेज़ेंस आइकन’ डॉ. विक्रांत रहानी, सहायक प्रोफेसर, सीटी आईएचएस को प्रदान किया गया। ‘फैशन फिट प्रो’ का सम्मान रितिका, सहायक प्रोफेसर, सीटीपीसी को तथा ‘स्टेज कॉन्फिडेंस आइकन’ का पुरस्कार लवप्रीत कौर, सहायक प्रोफेसर, सीटी आईपीएस को मिला।           प्रतियोगिता का मूल्यांकन लेबल सुरभि चतरथ की संस्थापक सुरभि चतरथ तथा लेबल चितवन डिज़ाइन्स की डिज़ाइनर एवं क्रिएटिव डायरेक्टर चितवन के. ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, स्टाइलिंग और पेशेवर प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. शिव कुमार, डायरेक्टर एकेडमिक ऑपरेशंस डॉ. संग्राम सिंह, डीन डॉ. अर्जन सिंह सहित दोनों परिसरों के सभी संस्थान प्रमुख, फैकल्टी सदस्य एवं स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी के सक्रिय सहयोग और प्रोत्साहन ने विंटर क्लोसेट 2025 को एक यादगार सफलता दिलाई। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अनौपचारिक आयोजन कार्य-जीवन संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ भावनात्मक स्वास्थ्य और पेशेवर उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन ने प्रतिभागियों के उत्साह और एकता की सराहना की, वहीं कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा ने आयोजन को आत्मविश्वास निर्माण, तनावमुक्ति और सीटी ग्रुप परिवार के बीच सार्थक जुड़ाव का सशक्त मंच बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *