प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल स्टूडेंट्स को अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन के 54 विद्यार्थियों ने एक बार फिर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में सफलता हासिल की है। दिसंबर-2022 की परीक्षा में बैठने वाले एलपीयू के स्टूडेंट्स का क्वालीफाइंग प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर पर 29.46 की तुलना में कहीं बहुत अधिक 90 प्रतिशत है। एलपीयू के लगभग सभी स्टूडेंट्स ने अपने पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया है। अभी इन स्टूडेंट्स का वर्तमान वर्ष -2023 में पास आउट होना बाकी है। स्टूडेंट्स को शानदार परिणामों के लिए बधाई देते हुए प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने कहा कि एलपीयू में एजुकेशन प्रोग्राम 21वीं सदी के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल के अनुसार हैं। स्कूल में कड़ी मेहनत करने वाले फैकल्टी सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए रश्मि मित्तल ने स्टूडेंट्स को आगे अपने प्रोफेशनल जीवन में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।