वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी सभी को नवरात्रों की बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा नवरात्रों महोत्सव के अवसर पर मान नगर ब्रांच में पूजा और डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा के दिशा निर्देशों पर छात्रों एकम कौर, सहज, हरनीत,हरिश्मीत, स्नेहा, मंशिता, रूही, मानसी आदि सभी छात्र फैंसी ड्रेस पहन कर संस्था में आये। प्रोग्राम की शुरुआत देवी माँ की पूजा के साथ की गई। इसके बाद डांडिया की मस्ती में घंटों झूमते रहे। “रंगीलो म्हारो ढोलना अररर-अररर.., उड़ी -उड़ी जाए-उड़ी जाए दिल की पतंग लेके.., हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली.., तूने मुझे बुलाया शेरोवालिए.., ढोल बाजे-ढोल बाजे-ढोल बाजे कि बाजे डम-डम ढोल” समेत अन्य गीतों पर सभी छात्राओं ने जमकर डांडिया खेला। कभी बच्चियों की टोली तो कभी बड़े बच्चों की टोली सभी ने मिलकर डांडिया किया। छात्रों के साथ अध्यापकों ने भी यहां पर डांडिया खेला। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को नवरात्रों की बधाई देते हुए भ्रूण हत्या रोकने का सन्देश दिया।