प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने किया अमन गुप्ता व प्रिया को सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रसिद्ध उद्यमी व शार्क टैंक जज अमन गुप्ता ने एलपीयू के छात्र के साथ “बोटिंग टू सक्सेस” नामक एक विशेष संवादात्मक कार्यक्रम के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी परिसर का दौरा किया। इस दौरान अमन गुप्ता ने विविध प्रोफेशनल कार्यक्रमों के हजारों छात्रों के साथ बातचीत की। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान अमन गुप्ता ने विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रश्नों की प्रशंसा की व उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।