चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों को साहिबज़ादों से प्रेरणा लेने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, अर्जुन नगर के कैंप्स में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी दिवस को मनाया गया। इस संबंध में स्कूल में धार्मिक समागम के दौरान छात्रों ने शबद कीर्तन, वार कविशरी गा कर इतिहास की जानकारी देते हुए साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, फतेह सिंह एवं अन्य शहिदों के बारे में बताया।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल मनीश अरोड़ा एवं अन्य स्टॉफ मेंबर्स ने बच्चों के साथ बैठ कर पूरी विधि परम्परा से श्रद्धांजलि दी, इसी के साथ ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल के छात्रों को ऐसे ही शूरवीरों की शहादत को हमेशा याद और उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।