प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सभी को दी बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के परिसर में विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘बसंतपंचमी’ के अवसर पर विद्या व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके माँ के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गई। सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऋतुराज बसंत का आगमन हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, उमंग एवं उत्साह का संचार करता है। विद्यार्थियों व अभिभावकों को ऋतुराज बसंत की हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कामना की, कि माँ सरस्वती सभी को बुद्धि व समृद्धि प्रदान करें। उन्होंने महान बलिदानी वीर हक़ीक़त राय जी को भी विशेष रूप से स्मरण करते हुए नमन किया। प्रगति सदन की इंचार्ज रेखा जोशी ने विद्यार्थियों के साथ श्लोक तथा सरस्वती मंत्रोच्चार की वीडियो के माध्यम से अपनी भावाभिव्यक्ति की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सेक्रेटरी, ट्रस्ट) ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने सभी को विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना को समर्पित एवं प्रकृति के उत्सव के पर्व, ‘बसंतपंचमी’ की सभी को बधाई दी।