पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा- नरेंद्र मोदी
टाकिंग पंजाब
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा चुनाव को लेकर आज कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन है। मूडबिद्री में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी जनता मेरे लिए भगवान है जबकि कांग्रेस तो कर्नाटक को अपने शाही परिवार का एटीएम बनाना चाहती है। देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं। पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा। कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही तो आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा। हमारा प्रयास है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास में नंबर-1 बने, हमारी कोशिश है कि कर्नाटक कृषि विकास में नंबर-1 बने, हमारा लक्ष्य है कि कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा में नंबर-1 बने। आगे पीएम मोदी ने दुनिया में भारत के बढ़ते रुतबे को लेकर कहा कि यह मोदी के कारण नहीं बल्कि आपके एक वोट के चलते हो रही है। आप एक अच्छी सरकार को लाएंगे तो राज्य और देश का विकास होगा।पीएम बुधवार को तीन जनसभाएं करेंगे। पहली रैली मूडबिद्री में हो रही है। उसके बाद वह अंकोला जाएंगे और तीसरी रैली उनकी बेलहोंगल में होगी। बता दें कि मूडबिद्री में दिन की अपनी पहली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली के जयकारे लगाए व यहां पर बजरंग बली के नाम का जिक्र किया क्योंकि कांग्रेस ने 2 मई को जारी अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। पीएम ने मंगलवार को हुई रैली में भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे।