सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं ने मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस

आज की ताजा खबर शिक्षा

विद्यार्थियों को दिया यही संस्कार, माता-पिता का स्थान ईश्वर के समान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस जिसका नेतृत्व समूह स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल्स और स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने आदरणीय माता – पिता, मुख्य अध्यापक, अध्यापिकाओं को तिलक लगाया और उनका पूजन किया इसके अलावा छात्रों ने अपने माता – पिता, अध्यापिकाओं को पुष्प अर्पित किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उन्होंने भी छात्रों को तिलक लगाया और बड़े ही दुलार और प्रेम भावना से आशीर्वाद दिया ।         इस आयोजन के माध्यम से सभी बच्चों ने अपने माता- पिता के प्रति प्रेम सत्कार की भावना प्रकट की। इस शुभ दिन पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा कि माता-पिता ही है जो ईश्वर के आशीर्वाद के रूप में हमारे पास रहते हैं, जो माता-पिता और गुरुजनों को प्रणाम करता है और उनकी सेवा करता है उसकी आयु ,विद्या ,यश और बल बढ़ते हैं।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *