मेयर्स व कोहली को बात करते हुए देख गंभीर ने मेयर्स से कहा विराट से बात मत करो..
टाकिंग पंजाब
लखनऊ। 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में 18 रनों से हराया परंतु लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर इस हार को सह नहीं पाए और विराट कोहली से जा उलझे। मैच के 18वें ओवर के दौरान विराट कोहली व लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल-हक एक दूसरे से उलझते हुए नजर आए, उस दौरान सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा ने बीच में आकर बात को बढ़ने से रोका। इस दौरान कोहली ने जूता दिखाते हुए नवीन उल-हक को कुछ कहा जिसके बाद अंपायर ने विराट को शांत होने के लिए कहा जिसपर विराट ने इशारे में कहा कि वह पहले नवीन उल-हक को समझाएं। यह मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ, मैच के अंत में विराट व गंभीर एक दूसरे के साथ उलझ गए। पूरा मामला क्या था इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है परंतु दोनों टीम से एक के डगआउट में मौजूद चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि “आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा कि मेयर्स और कोहली बाउंड्री के करीब चल रहे थे। मेयर्स विराट से पूछ रहे थे कि वो लगातार उन लोगों को अपशब्द क्यों कह रहे हैं। इस पर विराट ने सवाल पूछा कि मेयर्स उन्हें क्यों लगातार घूर रहे थे? विराट और मेयर्स को साथ चलता देख गौतम गंभीर को लगा कि मामला कहीं ज्यादा ना बिगड़ जाए। उन्होंने मेयर्स से कहा कि विराट से बातचीत मत करो। इस पर विराट ने गौतम गंभीर पर टिप्पणियां कीं। इस पर गंभीर ने कहा कि क्या बोल रहे हो, बोलो? तब विराट ने कहा था कि मैंने आपको तो कुछ बोला ही नहीं। आप क्यों घुस रहे हो। इस पर गंभीर ने जवाब दिया, तुमने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो इसका मतलब यह है कि मेरी फैमिली को गाली दी है। फिर विराट ने कहा था, तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखिए। आखिर में गंभीर ने कहा था- तो अब तुम मुझे सिखाओगे।” हालांकि, मामले को बढ़ने से रोकने के लिए दोनों टीमों के प्लेयर्स ने बीच में आकर दोनों को रोका। बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आधार पर दोषी मानते हुए विराट कोहली व गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया, वहीं नवीन उल-हक को मैच फीस का 50% जुर्माना लगा। कोहली की मैच फीस की बात करें तो उन्हें 1 करोड़ का जुर्माना व गंभीर पर मैच फीस 25 लाख का जुर्माना लगा।