बोले, ऐसा कुछ नहीं हुआ.. बड़े मीडिया घरानों को करनी चाहिए थी उनसे बात
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। शराब घोटाले में नाम आने की आ रही खबरों के बीच सांसद राघव चड्डा का ब्यान सामने आया है। एएनआई के हवाले से आई इस ईडी की चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम शामिल होने की खबर पर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रैस कांफ्रेंस की है। इस दौरान राघव चड्डा ने ईडी की चार्जशीट में उनका नाम आने की खबरों को गलत बताया है। राघव चड्डा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दायर एक शिकायत में मुझे एक आरोपी के रूप में नामित किया गया। यह न्यूज व रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं व ईडी द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मेरी प्रतिष्ठा व विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहा है। आप सांसद ने कहा कि किसी मीटिंग का रैफरेंस दिया गया है कि एक बैठक हुई थी, उसमें कईं लोग शामिल थे। उसमें मेरे नाम का जिक्र किया गया है, लेकिन मेरा नाम कहीं पर भी बतौर अरोपी, बतौर गवाह या बतौर सस्पेक्टड कहीं पर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि कईं मीडिया हाऊस व अखबारों ने मेरा नाम लिया है, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। राघव चड्डा ने कहा कि कम से कम बड़े मीडिया हाऊस को खबर छापने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी, ताकि मैं भी अपना पक्ष रख पाता। उन्होंने कहा कि वह मीडिया घरानों से बेनती करते हैं कि इस खबर को या तो न चलाया जाए व या तो इसे ठीक किया जाए।