विभिन्न वर्गों जैसे नृत्य, संगीत, कविता वाचन, मेंटल जिम व पेंटिंग आदि में करवाई गई प्रतियोगिता
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों तथा अन्य कक्षाओं के न्यू कमर्स ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपने भीतर निहित प्रतिभा को उजागर किया। यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों जैसे नृत्य, संगीत, कविता वाचन, मेंटल जिम व पेंटिंग आदि में करवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं की जजमेंट किरण, एचओडी डांस व पीयूष (ग्रीन मॉडल टाऊन, एचओडी डांस), लोहारां में ऋचा, रजनी, अंजना व उर्वशी, नूरपुर में सरबजीत व लक्ष्मी द्वारा की गई। ये गतिविधियाँ विद्यार्थी परिषद की टीमों द्वारा आयोजित की गईं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्रीन मॉडल टाउन श्रवण कक्कड़, दिशा, कृष्णा, सक्षम और दक्ष, दिवांशी और विशेष पुरस्कार ओणमप्रीत (गतका), लोहारां ऋषभ, मान्यता शर्मा, अंशु इश्मिति और यशिका शर्मा, केपीटी रोड दिव्यांशु व कशिश तथा ओंकार ढींगरा व समर्थदीप भल्ला, सीजेआर नित्या शर्मा व सिमरन व नूरपुर पारवी देवगन व लक्षिता शर्मा रहें। संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की व विजेताओं को बधाई दी।