सेंट सोल्जर में इंटर हाउस सलाद मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

शिक्षा

वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सह-शिक्षा गतिविधियों के साथ जोडऩे के उद्देश्य से एक इंटर हाउस सलाद मेकिंग एंड ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल प्रिंसिपल शैली भल्ला के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विभिन्न तरह के सलाद बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।     इस मौके पर विद्यार्थियों को घरों में उपलब्ध मौसमी सब्जियों व फलों से सलाद बनाने तथा सलाद सजाने की विधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महाराजा रणजीत सिंह हाउस की टीम सदस्य गगनप्रीत कौर,श्रेया, जगायता बसरा व अवनीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर महाराणा प्रताप हाउस की टीम सदस्य हरसिमरत कौर, जगायता, महक लुंबा रूप, तान्या, जैसमीन रही।       छत्रपति शिवाजी हाउस की टीम में नवदीप राणा, सिमरन प्रभजोत कौर, एकमजोत कौर, सुमन, गुरलीन और राजदीप कौर तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह हाउस की टीम में नवप्रीत, तानिया, सिमरन काजल, दिलप्रीत और अमन रहे। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में हाउस हेड अध्यापिका आरती, नवजोत कौर,संतोष कुमार ओर मीना कुमारी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *