इंसाफ यात्रा में पंजाब की आप सरकार पर खूब बरसे सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह 

आज की ताजा खबर पंजाब


बोले, मेरा बेटा भी विदेश में कहीं सेटल हो जाता व हम भी बादशाह वाली जिंदगी जी सकते थे, लेकिन उसे अपनी धरती, देश से प्यार था

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आप सरकार पर सदा ही हमलावर रहे गायक सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आज से पंजाब की आप सरकार खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिद्दू  मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आज से इंसाफ यात्रा की शुरूआत कर दी है, जिसमें वह जाहिर है कि पंजाब सरकार के खिलाफ प्रचार करते दिखेंगे। जालंधर मे होने वाले लोकसभा उपचुनाव में सिद्दू मूसेवाला के पिता का मार्च क्या रंग लाता है, यह तो समय ही बताऐगा, लेकिन एक बार आप के लिए मुश्किलें तो ख़ड़ी हो गई हैं।    सिद्दू मूसेवाला के माता – पिता ने फिल्लौर के बड़ा पिंड व रुड़का कलां से जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला मार्च की शुरूआत की।  इस दौरान  मूसेवाला के पिता ने लोगों को भावुक होते हुए कहा कि उनके होनहार बेटे शुभदीप को मारने वाले उनके घर के आसपास घूमते रहे और उन्हें पता तक नहीं चल पाया। भारी हथियार, हैंड ग्रेनेड लेकर गाड़ियां 15 दिन उनके घर के आसपास घूमती रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार को सब पता था। स्टेट में दो लोगों को धमकी मिली थी, जिसमें उनका बेटा भी शामिल था। मूसेवाला के पिता ने कहा किदिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पंजाब सरकार को चिट्ठी भी निकाली थी कि मूसेवाला को बहुत ज्यादा खतरा है।     बावजूद इसके उनके बेटे की सुरक्षा को कम कर दिया गया। इसकी सूचना भी सोशल मीडिया पर डाल दी गई। सुरक्षा कम होने का पता चलते ही दुश्मनों ने अगले ही दिन उनके बब्बर शेर जैसे बेटे की बेरहमी से गोलियां मारकर कर हत्या कर दी। बलकौर सिंह ने कहा कि हमारा खुशहाल परिवार था, जिसमें हम तीन लोग ही थे। अगर चाहता तो मेरा बेटा भी विदेश में कहीं सेटल हो जाता व हम भी बादशाह वाली जिंदगी जी सकते थे, लेकिन उसे अपनी धरती, देश से प्यार था। उसने अपने गांव को तरजीह दी। उन्होंने कहा कि वह पिछले 11 महीने से अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन इंसाफ नही मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *