टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की तरफ से चलाई जा रही मुहिम को पिछले कुछ दिनों से सफलता मिल रही है। पंजाब पुलिस पिछले सात दिनों में 148 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है। इसमें से पंजाब पुलिस को सबसे बड़ी सफलता हासिल हुई है। पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिल चलाए एक आप्रेशन के तहत मुंबई के शेवा पोर्ट पर 73 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इस बारे में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि गुजरात में हेरोइन के बारे में पुलिस को इनपुट मिला था। दरअसल मुंद्रा एयरपोर्ट पर दुबई के जुवेल अली बंदरगाह से एक कंटेनर में हेरोइन आने के बारे में पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी।
एक सप्ताह में पुलिस ने पकड़े 676 ड्रग्स सप्लायर
पंजाब पुलिस की ओर से चलाई गई नशा विरोधी मुहिम के दौरान पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में 676 ड्रग्स सप्लायर पकड़े हैं। इस नशा विरोधी मुहिम के दौरान के 5.57 किलो हेरोइन, 17 किलो अफीम, 25 किलो गांजा, 7 क्विटंल भुक्की, 2.25 लाख नशीली गोलियां बरामद हुई है। इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 559 एफआइआर दर्ज की गई है। इसके साथ साथ 32 पीओ भी गिरफ्तार किए गए है।