बजट में जॉब क्रिएशन पर भी किया गया है फोकस- रमेश मित्तल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बजट – 2023-24 की प्रशंसा करते हुए लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल ने इस बजट को देश के आर्थिक विकास के लिए उपयुक्त बताया है। उन्होंने कहा कि घोषित बजट मजबूत है क्योंकि इसमें बुनियादी ढांचे, निवेश, क्षमता, युवा शक्ति, वित्त व अधिक के प्रति समावेशी विकास शामिल है। इसके द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए एक गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करना निश्चित है, क्योंकि इसका उद्देश्य आम जनता के लिए वैश्विक चुनौतियों व परिवर्तन का सामना साहसपूर्वक करना है। यहां सभी प्रयास देश को टेक्नोलॉजी ड्रिवन व ऑटोमेशन ओरिएंटेड बनाने के लिए हैं। यहां तक कि मेरी उम्र के लोग भी उनके लिए लक्षित डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से आधुनिक रुझानों व तकनीकों से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट में जॉब क्रिएशन पर भी फोकस किया गया है व साथ ही किफायती आवास के लिए बजट आवंटन बढ़ाकर 790 अरब रुपये कर दिया गया है। इसमें कोविड-19 जैसी स्थितियों पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य मोर्चों, नए नर्सिंग कॉलेज व मेडिकल सुविधाएं भी हैं। इसके साथ ही भारत की आर्थिक वृद्धि 7 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।