प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा- निर्देशन अधीन अनुशासन समिति स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अनुशासन समिति वालंटियर्स को बैच प्रदान कर उन्हें उनके दायित्व के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वालंटियर्स को प्रेरित करते हुए प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि दूसरों को अनुशासित करने से पहले स्वयं अनुशासित बनें। उन्होंने कहा कि एचएमवी संस्था अनुशासन के नाम से जानी जाती है, इसलिए अनुशासन के पथ पर चलते हुए संस्था की प्रगति व विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन वैदिक सोसाइटी डॉ. ममता, इंचार्ज पब्लिकेशन रितु बजाज, डीन अनुशासन समिति डॉ. शालू बत्तरा, सह-डीन काजल पुरी, रमा शर्मा, प्रदीप मेहता, डॉ. नीरू भारती शर्मा उपस्थित रहे।