प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को हर वर्ष ओलम्पियाड में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है ताकि छात्राओं की प्रतिभा निखर सके।
ग्यारहवीं व बारहवीं की 50 प्रतिशत से अधिक छात्राओं ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से आयोजित ओलम्पियाड में भाग लिया। बारहवीं की शामिली शर्मा व ग्यारहवीं की शाफरीन ने गोल्ड मैडल जीता। मुस्कान डढवाल, उर्वशी, कुलजीत कौर व दामिनी ने स्कूल स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त किए।
इस बेहतरीन उपलब्धि पर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी व जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।