सभी पर्व खुशियां बांटते हैं और हमें यह मिलकर मनाने चाहिए- वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर व सिल्वर कुञ्ज में करवाचौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी व थाली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य मंतव छात्राओं को करवाचौथ के प्रति जागरूक और छात्राओं की कला को निखारना था।
प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा व सुधांशु गुप्ता के दिशा निर्देशों पर विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं उपिंदर, दिशा, देवांशी, चेष्ठा, जैस्मीन, तन्वी, कीरतजोत, गुरनीत,गगनदीप, जिगर, परिधि, रणवीर, डिंपल, अंशिका, अमीषा, नमनप्रीत, मनसा, निकिता आदि ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए एक दूसरे की हथेलीयों पर मेंहदी लगाई व थाली,मटका, छन्नी आदि सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सभी अध्यापिकाओं द्वारा करवाचौथ की मुबारकबाद देते हुए इस के महत्व के बारे में बताया गया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि सभी पर्व खुशियां बांटते हैं और हमें यह मिलकर मनाने चाहिए।