छात्रों को समझाया पीले रंग का महत्व
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में येलो डे मनाया गया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पीले रंग का महत्व के संबंध में जानकारी देना था। प्रिंसिपल शैली भल्ला के नेतृत्व में मनाए गए इस दिवस की खास बात यह रही कि सभी छात्र पीले रंग के वस्त्र पहन कर स्कूल पहुंचे थे। इस के अलावा छात्र अपने साथ खाने-पीने का सामान भी पीले रंग का लेकर आए थे। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने कहा कि पीला रंग खुशी का प्रतीक है। आजकल फलों का राजा आम भी बहुतात में उपलब्ध है। बेशक यह शुरू में हरे रंग का होता है पर पकने के बाद यह भी पीले रंग के तब्दील हो जाता है।
इस मौके पर छात्रों के लिए एक डांस प्रोग्राम भी आयोजित किया गया, जिस दौरान नन्हें-मुन्ने छात्रों ने फिल्मी धुनों पर डांस भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समूह टीचिंग स्टाफ ने सहयोग दिया।