पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी प्रियव्रत उर्फ फौजी, केशव, कशिश व दीपक का करवाया मेडिकल
टाकिंग पंजाब
मानसा । पंजाब पुलिस ने सोमवार को मूसेवाला हत्याकांड में दो शूटरों समेत चार लोगों का दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था। इस हत्याकांड मे पकड़े गए आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी प्रियव्रत उर्फ फौजी, केशव, कशिश और दीपक का मानसा के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया।
पंजाब पुलिस ने सोमवार को मूसेवाला हत्याकांड में दो शूटरों समेत चार लोगों का दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था। पुलिस ने प्रियव्रत उर्फ फौजी (मुख्य शूटर), कशिश उर्फ कुलदीप (शूटर), दीपक उर्फ टीनू (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी और दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रोडक्शन वारंट पर लिया और केशव कुमार (मुख्य शूटरों को वाहन मुहैया करवाने और फरार होने में मदद करने वाला) का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था।