मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ.मनबीर सिंह ने स्कूल की टीम को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी पब्लिक स्कूल मकसूदां ने हाल ही में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के जिला स्तर के पुरस्कार को जीतकर अपनी उपलब्धि में एक ओर नया पंख जोड़ा है। इस उपलब्धि के लिए सीटी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दलजीत राणाव वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर को डिप्टी कमिश्नर आईएएस घनश्याम थोरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बारे में प्रिंसिपल दलजीत राणा ने कहा कि कई ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी सहायता प्राप्त करने व निजी स्कूलों का विभिन्न कमेटियों द्वारा मूल्यांकन किया गया, जिसमें सीटी पब्लिक स्कूल ने स्वच्छ विद्यालय अभियान के हर पहलू को पूरा किया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ.मनबीर सिंह ने स्कूल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार स्टाफ सदस्यों के समर्पित प्रयासों के कारण मिला है।