आँखों के विशेषयज्ञ डॉ जगदीप सिंह व रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ गगनदीप सिंह करेंगे मरीजों की जाँच
टाकिंग पंजाब
जालंधर। प्रोफ. संत सिंह जी की मधुर याद में उनके बैंकॉक स्थित परिवार की ओर से निशुल्क आँखों की जाँच का कैंप का आयोजन अपाहिज आश्रम स्तिथ लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट के सहयोग से शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गांव सुदाना में 16 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। इस कैंप में आँखों के विशेषयज्ञ डॉ जगदीप सिंह तथा रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ गगनदीप सिंह द्वारा जरूरतमंद मरीजों की जाँच की जायेगी तथा जरूरतमंद मरीजों को दवाईयां भी निशुल्क दी जाएगी । लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष तरसेम कपूर ने बताया की इस कैंप में आँखों की जाँच के दौरान सफ़ेद तथा काला मोतिया से पड़ित मरीजों के ऑपरेशन लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट भवन के आँखों के विभाग में आई-ऑपरेशन थिएटर में निशुल्क किये जाएंगे।
श्रीमती सुनीता कपूर को चेयरपर्सन ने बताया की प्रोफ संत सिंह जी जिन्होंने अपने जीवन में बहुत से नेक कार्य किये थे तथा उन्ही के इस नेक विचरो को आगे बढ़ाते हुए उनके परिवार द्वारा लोगो की भलाई के लिए हमेशा ही ऐसे प्रयास किये जाते है तथा यही उनके परिवार द्वारा स्वर्गीय प्रोफ संत सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है । श्री संजय सभरवाल (जनरल सेक्रेटरी) तथा ललित भल्ला ( फाइनेंस सेक्रेटरी) ने अधिक से अधिक लोगो को इस कैंप का लाभ लेने की अपील की है । कैंप के विषय में ओर अधिक जानकारी हेतु डॉ सुरजीत लाल सहोता जी 9914013484 से सम्पर्क कर सकते है।